24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आते ही राम याद आये: प्रभारी

चाईबासा : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को राम मंदिर याद आ जाता है. यह पार्टी सत्ता में आने के लिये हजारों का कत्ल कर सकती है. भारत की एकता व अखंड़ता को इसी पार्टी से खतरा है. शनिवार को चाईबासा के मिशन स्कूल मैदान में आयोजित […]

चाईबासा : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को राम मंदिर याद जाता है. यह पार्टी सत्ता में आने के लिये हजारों का कत्ल कर सकती है. भारत की एकता अखंड़ता को इसी पार्टी से खतरा है.

शनिवार को चाईबासा के मिशन स्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को वे मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे.

एसपीजी मैदान से कांग्रेस ने भारत निर्माण के लिये 16 सूत्री कार्यक्रम दिये है तथा इसकी 85 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार मुहैया कर रही है. सूचना अधिकार, भूमि संरक्षण अधिनियम, फूड सिक्युरिटी बील पास कर कांग्रेस ने बता दिया कि वह गरीबों की सरकार है उद्योगपतियों की नहीं.

कार्यकर्ता इस संदेश को जनजन तक पहुंचाये. देश की दिवालिया हो रही आर्थिक स्थिति के लिये उन्होंने माइनिंग सेक्टर पर लगी पाबंदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि माइनिंग सेक्टर पर यूपीए सरकार नहीं सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगायी है. भाजपा के कार्यकाल में माइनिंग के क्षेत्र में लूट खसोट मची है. जिसका उदाहरण कर्नाटक की यदुरप्पा सरकार है.

भाजपा अलाप रही विशेष दज्रे का राग : सहाय

लोकसभा सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बेईमान भाजपा अब विशेष राज्य के दर्जा का राग अपनाने में लगी है. ये वहीं भाजपा है जब राज्य गठन के वक्त केंद्र में सत्ता में थी. तब भाजपाईयों को नहीं लगा कि उतराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दे रहे हैं और झारखंड को नहीं. जनता सब जानती है.

आज भाजपा को जनता ने पैदल किया है कल उससे धूल फंकवायेगी. चाहे बाबूलाल हो या भाजपा सबने झारखंड को लूटने का काम किया है. आजसू को छुटभैया पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा ये झारखंड की सरकार को अस्थिर करते रहते हैं.

श्री सहाय ने कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन भी करेंगे, लेकिन हमारी कोशिश है कि हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरें. प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को इससे बड़ा सम्मेलन कराने का टास्क दिया.

कार्यकत्ताओं की उमड़ी भीड़ से उत्साहित सांसद ने मंत्रियों को एक ही बैठक में काम खत्म करने की नसीहत दी. कहा कि हमारे पास दूसरी बैठक करने का समय नहीं है. हमें साल नहीं दिन मिले हैं, इन्हीं चंद दिनों में हमें 13 साल से बेपटरी हुए राज्य को पटरी पर लाना है.

कार्यकर्ताओं से मजबूत होगी कांग्रेस : बन्ना गुप्ता

चाईबासा स्थित एसपीजी मिशन स्कूल मैदान में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत कोल्हान में कांग्रेस मजबूत होगी.

उन्होंने सम्मेलन की सफलता पर कहा कि ऐसे सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में निखार आयेगा और पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के लिए जिम्मेवारी लेकर काम करेगा. अपने अल्प संबोधन में विधायक श्री गुप्ता ने पार्टी हाइकमान के बताये दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी को आगे ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आने का आह्वान किया.

विकास के नये फामरूले में सबका हित : नियेल तिर्की

चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री नियेल तिर्की ने कहा कि झारखंड के बनने के बाद से लूट हुआ है. जबकि अब राज्य में सबके हितों का ध्यान रखकर विकास की रूप रेखा तय की जा रही है.किसानों को उसकी जमीन का चार गुणा अधिक कीमत सरकार ने तय किया है. जंगल और उसके जमीन के संरक्षण का भरोसा कांग्रेस सरकार ने ही दी है. वन अधिकार कानून की बात हो या खुटकटी राइट्स देने की बात हो.

सिंहभूम समेत छह जिले में आरक्षण रोस्टर शून्य

कार्यकर्ता सम्मेलन में चाईबासा ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल बिरूली ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम समेत छह जिले में ओबीसी का आरक्षण रोस्टर शून्य है.इस कारण समाज के लोगों को बहाली होने में तकनीकी रूप से दिक्कत रही है.

जबकि बिहार राज्य में ओबीसी का 27फीसदी आरक्षण था, जबकि झारखंड में यह 14 फीसदी पर गया और पश्चिम सिंहभूम के अलावा गुमला, लोहरदगा, लातेहार, दुमका समेत छह जिलों में बहाली आरक्षण का रोस्टर शून्य है, जो दु:खद है.

मोदी ने गुजरात में किया नरसंहार : भगत

प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नरसंहार किया. वैसे नेता को भाजपा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. कांग्रेस त्याग करने वाली पार्टी है. पूर्ववर्ती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सिस्टम सड़ गया है. जहां उंगली डालें वहां से मवाद निकाल आता है.

झारखंड के विनाश की जिम्मेवारी भाजपा, झाविमो पर मढ़ते हुए कहा कि ये लोग घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग हैं. आजसू को कैरेक्टर लेस पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि इस पार्टी के पास अपना कोई सिद्धांत नहीं है. आजसू के उपवास कार्यक्रम का जिक्र करते हुए श्री भगत ने कहा कि इन्हें जरूर उपवास करनी चाहिए, लेकिन विशेष राज्य के दज्रे के लिए नहीं बल्कि उनके द्वारा किये गये पापों का पश्चात करने के लिए. कार्यकत्र्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकत्र्ता जो जहां है वहां से लग जाये तो वो दिन दूर नहीं होगा जब सोनियाराहुल का मिशन 2014 सफल हो गया.

पार्टी को मजबूत करे कार्यकर्ता : सरफराज

गांडे विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि पार्टी के लोग अपने आप को मजबूत करना छोड़ देंगे तो पार्टी मजबूत होगी. पार्टी में हर कोई अपने आप को मजबूत करने में लगा है. लेकिन कोई पार्टी को मजबूत करने के प्रति समर्पित नहीं है. प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सत्ता में आयी है. कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करे तथा कांग्रेस की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये.

बेसरा, प्रकाश समेत सैकड़ों कांग्रेस में शामिल

चाईबासा के कोल्हान प्रमंडलीय कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को भाजपा छोड़कर बास्को बेसरा कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस झारखंड प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद ने फूल माला पहनाकर श्री बेसरा का स्वागत किया. इसके अलावा झारखंड सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन राज्यपाल के ओएसडी रहे प्रकाश उरांव भी कांग्रेस में शामिल हुए.

इसी तरह मुखी समाज के चार सौ लोगों भी शामिल हुए और जल्द ही सामाजिक संगठन के दो हजार लोगों रांची मोहराबादी में होने वाले विशाल रैली में शामिल होने की भी घोषणा सम्मेलन के मुख्य संयोजक अशोक चौधरी ने की.

लूट के लिए चाहिए विशेष दर्जा

प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा आभा मिश्र ने भाजपा द्वारा झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने पर मांग पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि क्या लूट के लिये भाजपा को यह दर्जा चाहिए. अलग राज्य बनने के बाद पिछले 13 सालों से भाजपा की सरकार ने इस प्रदेश का लूटा है.

कांग्रेस के शासनकाल में देश में महिलाओं को इज्जत सम्मान मिला है. महिलाओं के लिये विशेष योजनाएं बनायी गयी है. महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ है. उन्होंने कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया.

लोस चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी : बलमुचू

राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव सिर पर है, जिसमें कार्यकर्ताओं को बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है.

यह बातें वे शनिवार को चाईबासा स्थित एसपीजी मिशन स्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सांसद श्री बलमुचू ने कहा कि झारखंड सरकार में कांग्रेस के शामिल होने से आम कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ता इसी उत्साह को आगामी 2014 लोकसभा चुनाव और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव तक ले जायेंगे, ताकि बढ़िया रिजल्ट हो.

कांग्रेस आगे बढ़े. सांसद बलमुचू ने एसएससी की ओर सीआरपीएफ बहाली की विसंगती का हवाला देते हुए कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के बहाली में 200 ट्रेनिंग लिये युवाओं में से मात्र 22 वेकेंसी में बहाली किया गया है, शेष युवाओं में उक्त विसंगती को लेकर जंगल के युवाओं में खासा रोष है. उनकी नाराजगी जायज है जिसे दूर करने की जिम्मेवारी अब सरकार पर है.

यहां बता दें कि पहले भी सारंडा एरिया के दो सौ युवाओं को सीआरपीएफ बहाली की विसंगती के मामले में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, चाईबासा डीसी को भी कई बार ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा चुका हैं.

इन्होंने भी संबोधित किया

सम्मेलन में पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा, सरायकेला अध्यक्ष दिलीप प्रधान, पश्चिम सिंहभूम अध्यक्ष सुखदेव हेंब्रम, कांग्रेस प्रदेश कीड़ा मंच के अध्यक्ष काबू दत्ता, टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, समीर सिंकू, छोटराय किस्कू, देवाशीष राय, सरदार बलदेव सिंह, राजेश शुक्ला, पूर्वी सिंहभूम पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, पूर्व प्रदेश सचिव अजय सिंह, पूर्वी सिंहभूम ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने भी सभा का संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें