आसनतलिया के पास हुई घटना.ट्रक की चपेट में आया अधेड़, मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया गांव के समीप एनएच-75 में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच-75 को जाम कर दिया.
घटना सुबह पौने सात बजे घटी. घटना की खबर सुन थाना प्रभारी सकल देव राम दल–बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. जानकारी के अनुसार रांची–चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) में चक्रधरपुर की ओर से ट्रक संख्या बीआरएस-2521 तेज रफ्तार से कराइकेला की ओर जा रही थी.
इसी दौरान आसनतलिया पंचायत के भूमिज टोला निवासी जितेन बागती (55) खेत से काम कर वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा, तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया. मृतक बागती धक्के के बाद काफी दूर जा गिरा. वहीं ट्रक अनियंत्रित हो कर गड्ढे में घुस गया.
ट्रक केडी कंस्ट्रक्शन के मालिक कृष्ण देव साह का बताया जा रहा है. घटना के बाद श्री साह के पुत्र विजय साव घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर जमे रहे. मृतक की पत्नी लक्खी प्रिया बागती उर्फ तुरी बागती, पुत्र अजीत बागती व अजय बागती का रो–रो कर बुरा हाल हो गया.
घटना स्थल पर पीड़ित परिवार बिलखते रहे. सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. घटना की खबर सुनते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष श्यामसुंदर महतो, जिप सदस्य रामलाल मुंडा. दिनेश जेना, भाजपा नेता ललित मोहन गिलुवा समेत कई लोग पहुंचे थे.
नहीं पहुंचे अधिकारी
घटना होने के बाद मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ समेत अन्य पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी, एक भी अधिकारी घटना स्थल पर आना उचित नहीं समझा. घटना स्थल पर प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी पहुंचा. जिप उपाध्यक्ष श्री महतो, जिप सदस्य श्री मुंडा, भाजपा नेता श्री गिलुवा ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा देने की मांग की.