चाईबासा : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल शुरू हो गयी है. प्रशासन जिला की मतदाता सूची को अपडेट करने में जुट गया है. उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख ने मंगलवार को निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को नये सूची के लिए तीन सूत्री फामरूला बताया.
चाईबासा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में महिला–पुरुष के लिंगानुपात में अंतर नहीं होने, फोटो रहित मतदाता सूची बनाने, इलेक्टर पॉपुलेशन में 100 में से कम से कम 65 वोटर सुनिश्चित करने की बात डीसी ने कही.
बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान संशोधित सूची प्रकाशित करने के लिए दो सितम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही 2 से 10 अक्टूबर तक मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
इसके साथ ही नये सिरे से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए कार्यक्रम भी तय किया गया. मौके पर एडीसी पूर्णचंद कुंकल, एसडीओ रवींद्र सिंह, भू–अजर्न पदाधिकारी नेसार अहमद के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.