नोवामुंडी : आनंदिता ट्रेडिंग की परमबालजोड़ी आयरन ओर माइंस प्रबंधक के खिलाफ मजदूरों ने सुविधा व स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष मंगल सिंह बोबोंगा कर रहे थे.
इसके बाद डीजीएम संजय सिन्हा के साथ समझौता वार्ता में मजदूरों को कैंटीन की सुविधा, सेफ्टी हैट, बूट व चश्मा देने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, बी रजिस्टर में मजदूरों का नाम दर्ज कराने की मांग की गयी. पेयजल, चिकित्सा, रेस्ट शेल्टर, बेंच बनाने के मांगों को भी पूरा करने पर सहमति बनी.
मजदूरों ने ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप भी लगाया.
हालांकि प्रबंधन के आश्वासन पर मंगलवार से हड़ताल पर गये चालक काम पर लौट आये है. मजदूर व ग्रामीणों ने 27 अगस्त को चाईबासा में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर बबलू खान, संजीव कुमार राय, सुरेश टुटी समेत ग्रामीण मजदूर शामिल थे.