24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब-इंस्पेक्टर व तीन जवान गिरफ्तार

बड़बिल : सेल खदान में पिटाई से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नई दिल्ली निवासी सब इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह (27) के अलावा धानपुर, उतर प्रदेश निवासी कांस्टेबल राहुल यादव (26), कोटछल, छत्तीसगढ़ निवासी कांस्टेबल […]

बड़बिल : सेल खदान में पिटाई से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नई दिल्ली निवासी सब इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह (27) के अलावा धानपुर, उतर प्रदेश निवासी कांस्टेबल राहुल यादव (26), कोटछल, छत्तीसगढ़ निवासी कांस्टेबल राजेश कुमार ढंकी (26) तथा केसरिगडया, मयूरभंज निवासी कांस्टेबल करिया मुर्मू (31) शामिल है. बोलानी पुलिस ने गुरुवार को जांच के बाद पूरी घटना का खुलासा किया.
बड़बिल एसडीपीओ ने अजय प्रताप स्वांइ ने बताया की बीते शनिवार की रात लगभग 10 से 11 के बीच मृत कन्दरा मुंडा, जख्मी बिरसा बोइपाई तथा अरविन्द मछुवा बोलानी सेल माइंस स्थित बॉटम गैराज के निकट स्टील का टीन चुराने की नियत से गये थे. तीनों टीन लेकर लौट रहे थे तभी सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी (बोलेरो ओआर 05एपी 1095) बॉटम गेराज निकट आ गयी. अरविंद गश्ती दल को देखकर भाग निकला पर कन्दरा और बिरसा पकड़े गये.
सीआइएसएफ सब इंस्पेक्टर तथा तीन जवान दोनों को पकड़कर सेक्टर 20 ले गए और वहां गाड़ी से उतारकर उनकी लाठी से पिटाई की. दोनों को बेहोश छोड़कर गश्ती दल चला गया. दोबारा लौटने पर दोनों को बेहोश देखकर जवानों ने उनके ऊपर ठंडा पानी डाला. होश में आये बिरसा को जवानों ने अपने दोस्त को लेकर जाने का निर्देश दिया. लेकिन जख्मी बिरसा कन्दरा को नहीं उठा सका. बिरसा के हाथ की हड्डी टूट चुकी थी. वह किसी तरह बोलानी बस्ती स्थित अपने मामा के घर सुबह तीन बजे पहुंचा और पूरी बात बतायी. रविवार की सुबह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार एक फरवरी रात 8 बजे बिरसा ने बोलानी थाना में आरोपियों के प्राथमिकी दर्ज करायी.
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन बिरसा के जाने के बाद कन्दरा जमीन पर पड़ा हुआ था. वापस लौटे गश्ती दल के जवानों ने जांच में पाया कि कन्दारा की मौत हो चुकी है. इसके बाद आरोपी सीआइएसएफ सब इंस्पेक्टर तथा तीनों कांस्टेबल उसे बोलेरो की पिछली सीट पर डाल कर जीएम बंगला होते हुए चटाई हाटिंग के निकर सोना नदी किनारे झाड़ियों तक ले गये. राहुल और ढंकी ने मृत कन्दरा का शव बोलेरो से निकाल कर झाड़ियों के बीच फेंक दिया और चारों वापस लौट गये. चारों आरोपियों ने बोलेरो के चालक (प्राइवेट) मोहम्मद सलीम को मुंह नहीं खोलने की चेतावनी दी थी.
रविवार रात प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोलानी पुलिस कन्दरा की तलाश करती रही. सोमवार शाम 4 बजे उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के साथ बोलेरो, हत्या में इस्तेमाल तीन लाठी, चार मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें