चाईबासा : सर्व शिक्षा परियोजना तथा शिक्षा विभाग की गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने समीक्षा की. इस दौरान डीएसइ ने असैनिक निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों को शो-कॉज करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी.
आगामी 25 जुलाई तक कार्य पूरा करने का प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया. जिन विद्यालयों में पोशाक का वितरण अब तक नहीं हो पाया है वहां शीघ्र ही पोशाक का वितरण करने का निर्देश दिया. पोशाक वितरण कार्य एक अप्रैल को ही खत्म कर देना था.
वित्तीय वर्ष 2012-13 की योजनाओं की समीक्षा में लंबित योजना शुरू करने, विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के लिए संचालित केंद्र की सूची 15 जुलाई तक देने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीइइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.