23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली फरमान के बावजूद सारंडा के 29 बूथों पर जमकर पड़े वोट

मनोहरपुर : विधानसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न नक्सली संगठन द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बावजूद सारंडा के बूथों में मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. सारंडा के 29 बूथ जगन्नाथपुर विस के तहत आते हैं, जहां वोटिंग से पूर्व सेलाई व रोवाम आदि जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर साट कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा […]

मनोहरपुर : विधानसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न नक्सली संगठन द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बावजूद सारंडा के बूथों में मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. सारंडा के 29 बूथ जगन्नाथपुर विस के तहत आते हैं, जहां वोटिंग से पूर्व सेलाई व रोवाम आदि जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर साट कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी.
यहां के 29 बूथों पर कुल 21 हजार 709 मतदाता हैं.विस चुनाव में कुल 16,071 मतदाताओं ने वोट देकर सारंडा क्षेत्र के वोटिंग प्रतिशत को औसतन 74.03 पहुंचाया. बूथ संख्या 17 प्रावि बिटकिलसोय के 576 में से सिर्फ 172 मतदाताओं ने मतदान किया. इस कारण यहां सबसे कम मतदान 29.86 प्रतिशत ही हुआ, जबकि थोलकोबाद, कुमड़ी, मारंगपोंगा, तिरिलपोसी,दीघा, छोटानागरा, तेतलीघाट, सोनापी, रेड़ा व मकरंडा आदि बूथों पर 72 से 82 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें