चक्रधरपुर : प्रखंड के टोकलो विकास भवन में युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष विजय सिंह सामड की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भरनिया, नलिता, केनके, हतनातोड़ांग से आये ग्रामीणों ने अपनी मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आंदोलन का ऐलान किया.
इस दौरान लोगों ने टोकलो में सर्व सुविधा संपन्न स्वास्थ्य केंद्र की मांग प्रमुखता से उठाया. जनता दरबार में आम जनता का मांग पत्र तैयार किया गया. इसके अनुसार पंचायत स्तर पर आधारकार्ड बनाने, पेयजल संकट दूर करने, चापाकल लगाने, विद्युतिकरण प्रत्येक गांव में पहुंचाने, टोकलो में स्थायी रूप से दो डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की गयी.
जनता दरबार को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अंबर राय चौधरी ने कहा कि झारखंड निर्माण के 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जनता की मांग के साथ कांग्रेस आंदोलन करेगी. इस मौके पर प्रमुख रिता सुबंरूई, पौदा मुंडा, लाल मोहन महतो, सुनील महतो, अजरुन महतो, गोरा लाल गागराई आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. जनता दरबार में तुराम सामड, मुगालाल सरदार, कमल महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.