चाईबासा : एक ही नाम, जन्म तिथि, पता तथा पिता का नाम समान से दो जगह कार्यरत शिक्षक मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए बुधवार को शिक्षा उप निदेशक नागेंद्र ठाकुर ने इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सभी तथ्यों की जांच की.
सुमंत कुमार दास के नाम पर मनोहरपुर और नोवामुंडी दो जगह कार्यरत शिक्षक की खबर प्रभात खबर में मृत शिक्षक ले रहा क्लास शीर्षक से प्रमुखता से छपी थी.
क्या है मामला
शिक्षक का नाम सुमंत कुमार दास से एक ही शिक्षक दो जगह मनोहरपुर तथा नोवामुंडी में कार्य कर रहा था. इनमें से एक शिक्षक की इसी साल होली के दिन 27 मार्च को हत्या हो गयी. हत्या के बाद मालूम चला कि यह सुमंत दास नहीं है. वह मनोहरपुर का ही रहने वाला है और उसका नाम रामेश्वर चौधरी है. थाना में रामेश्वर चौधरी के नाम पर ही एफआइआर हुई. तब मामला सामने आया.