30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओं के बाड़े में पढ़ रहे नौनिहाल

चाईबासा : पशुओं के बाड़े में शिक्षित हो रहे नौनिहाल. सुनने में यह अजीब जरूर लगे लेकिन है बिल्कुल सच. चाईबासा शहर के बीच प्राथमिक विद्यालय छोटा नीमडीह (बंगला) के पीछे नीमडीह सी आंगनबाड़ी केंद्र का हाल देखकर विश्वास नहीं होता. बजबजाती नाली, हर ओर पसरी गंदगी के बीच बच्चों को उसी शेड में शिक्षा […]

चाईबासा : पशुओं के बाड़े में शिक्षित हो रहे नौनिहाल. सुनने में यह अजीब जरूर लगे लेकिन है बिल्कुल सच. चाईबासा शहर के बीच प्राथमिक विद्यालय छोटा नीमडीह (बंगला) के पीछे नीमडीह सी आंगनबाड़ी केंद्र का हाल देखकर विश्वास नहीं होता.

बजबजाती नाली, हर ओर पसरी गंदगी के बीच बच्चों को उसी शेड में शिक्षा दी जाती है जहां पशु बांधे जाते है. आंगनबाड़ी के लिये लगाये गये शेड में भी मवेशी बांधे जाते है. खुली नाली के कारण शेड के नीचे बैठना भी मुश्किल है वहां बच्चों का स्वास्थ्य कैसा होगा और उनके शिक्षण का हाल कैसा होगा देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है.

हां, इस आंगनबाड़ी केंद्र को देखकर बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा शुरू किये गये चरवाहा विद्यालय की याद जरूर ताजा हो जाती है. गौरतलब है कि आंगनबाड़ी का संचालन सेविका ज्योति नाग के परिजनों द्वारा उपलब्ध स्थान पर हो रहा है.
– कमल विश्वास –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें