किरीबुरू : टोंटोगड़ा एवं झाड़बेड़ा के ग्रामीणों के सामने आज भी पेयजल की समस्या सबसे गंभीर बनी हुई है. गांव के मुंडा सेलाय बुरमा ने पेयजल को लेकर कहा कि दोनों गांवों के ग्रामीण वर्षो से चापाकल लगाने की मांग प्रशासन से करते आ रहे हैं.
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीण गंदे नाले का पानी व नाला में चुआं बना कर पानी पीने को विवश हैं. स्कूल को छोड़ कर एक भी चापाकल दोनों गांवों में नहीं है. ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं एवं पेयजल को लेकर मांग-पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा जायेगा.
उन्होंने गांव में सड़क बनाने की भी मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर कार्य नहीं हुआ तो किरीबुरू-मनोहरपुर सड़क को जाम किया जायेगा. दूसरी तरफ मुंडा ने कहा कि गांव के किसी भी ग्रामीण के पास सरकारी पहचान-पत्र नहीं है. जिस कारण आधार कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है.