चाईबासा : अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
कर्मचारियों ने मांगें जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में चार अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. सुबह लगभग 11.30 बजे कर्मचारियों ने सीएस कार्यालय का घेराव किया. सीएस के कार्यालय में नहीं होने की स्थिति में थोड़ी गहमा-गहमी हुई फिर सभी शांति से धरना देने लगे.
सीएस कार्यालय में मांग पत्र दे दिया गया है. मांगों में एमपीडब्ल्यू के समायोजन, सभी अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करना, 30 अक्टूबर 2013, 13 जनवरी 2014 एवं 27 मई 2014 को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के दिये निर्देशों का पालन, एनआरएचएम की नयी नियुक्ति में पहले से कार्य कर रहे कर्मियों को वरीयतानुसार प्राथमिकता देना शामिल हैं.
अनुबंधकर्मियों ने पदसृजन कमेटी, मानदेय भुगतान व अनुकंपा लाभ की संचिका नहीं बनाने से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे हैं. धरना में यशवंत कुमार, रवि कुमार सिंह, मनोज हंस, सुमंत पाल, देव पाल समेत पूरे जिसे के अनुबंध कर्मचारी उपस्थित थे.