22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मौत पर बालाजी में हंगामा

स्पंज प्लांट के दफ्तर में तोड़फोड़ नोवामुंडी : बड़ाजामदा स्थित बालाजी स्पंज प्लांट में गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे हाइवा की चपेट में आकर उसके ही खलासी आशीष कुम्हार की मौत हो गयी. वाहन कंपनी का ही था. घटना वाहन को बैक करने के दौरान घटी. खलासी वाहन के पीछे खड़ा होकर रास्ता बता रहा […]

स्पंज प्लांट के दफ्तर में तोड़फोड़

नोवामुंडी : बड़ाजामदा स्थित बालाजी स्पंज प्लांट में गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे हाइवा की चपेट में आकर उसके ही खलासी आशीष कुम्हार की मौत हो गयी. वाहन कंपनी का ही था.

घटना वाहन को बैक करने के दौरान घटी. खलासी वाहन के पीछे खड़ा होकर रास्ता बता रहा था. तभी चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी जिसकी चपेट में पीछे खड़ा खलासी आ गया. हाइवा का पिछला चक्का खलासी के सिर व छाती पर चढ़ गया. थाना प्रभारी ने खलासी को तत्काल टिस्को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बड़ाजामदा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक मोहन दास फरार है. खलासी आशीष छह बजे शाम से छह बजे सुबह तक की ड्यूटी पर था. प्लांट प्रबंधन की ओर से मृतक खलासी की पत्नी सोमवती देवी को 20 हजार रुपये नकद राशि व 80 हजार रुपये का चेक बतौर मुआवजा दिया गया है.

साथ ही मृतक की विधवा को कंपनी में नौकरी पर रखने का आश्वासन भी प्रबंधन की ओर से मिला है. मृतक खलासी का छह माह का एक बच्च भी है. मृतक खासजामदा बस्ती तथा चालक टंकीसाई का रहने वाला है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की प्लांट कार्यालय में तोड़फोड़, लाखों का नुकसान

दुर्घटना की खबर मिलते ही सुबह सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व पुरुषों ने स्पंज प्लांट पहुंचे और जम कर हंगामा मचाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्लांट के भीतर घुस कर कार्यालय कक्ष में तोड़फोड़ भी की. दर्जन भर कंप्यूटर, कुर्सी, टेबल, ग्लास, खिड़की व चैंबर को लोगों ने तोड़ डाला. ग्रामीणों का तेवर देख कर प्लांट में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी ड्य़ूटी छोड़ कर भाग खड़े हुए.

उस समय अफरा-तफरी का माहौल था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को प्लांट से खदेड़ कर बाहर किया गया. पुलिस व ग्रामीणों के बीच घंटों नोक-झोंक होती रही. ग्रामीण नोवामुंडी अस्पताल से लाश तत्काल प्लांट में मंगवाने की जिद पर अड़े थे. पुलिस ने ग्रामीणों की मांग को ठुकरा दिया.

दुर्घटना के कारण प्लांट बंद रहने से उत्पादन प्रभावित हुआ. लोडिंग के लिए पहुंचे सैकड़ों टेलर-ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी. मामला सुलझने के बाद प्लांट चालू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें