22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बन रहा चोरों का गठबंधन

चाईबासा में भाजपा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित भाजपा के पंचायत स्तरीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षी दलों को ‘चोर’ बताते हुए उन पर झारखंड को लूटने का आरोप लगाया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का बचाव किया और अपने कार्यकाल की […]

चाईबासा में भाजपा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री

चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित भाजपा के पंचायत स्तरीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षी दलों को ‘चोर’ बताते हुए उन पर झारखंड को लूटने का आरोप लगाया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का बचाव किया और अपने कार्यकाल की तारीफ भी की.
एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब एक बार फिर से झारखंड को लूटने के लिए चोर लोग (विपक्षी पार्टियां) एक हो रहे हैं. रांची के होटवार जेल में इसकी रणनीति बनायी जा रही है. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव से जेल में कांग्रेस, राजद व झाविमो के नेता बारी-बारी से मिल रहे हैं.
जेल में गठबंधन बनाने की तैयारी चल रही है. जिससे राज्य को फिल से लूटा जा सके.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विपक्षी पार्टियां चोर हैं. चोर लोग हमसे आखें मिलाकर बात नहीं कर सकते. झारखंड नामधारी पार्टियों ने राजद व कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया. झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश में साठ साल तक राज किया.’ उन्होंने झामुमो को अलग से निशाने पर लेते हुए उसे आदिवासियों की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हर जिले में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया है. एक-एक दिन में सात-सात रजिस्ट्री की गयीं हैं. पश्चिमी सिंहभूम की हो जनजाति को कांग्रेस व झामुमो से यहां की बदहाली का कारण पूछना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा की सरकार में किसी भी गरीब और आदिवासी की जमीन नहीं छीनी गयी. अब राज्य में लूट-खसोट की राजनीति नहीं होगी और किसी भी गरीब व आदिवासी का हक नहीं छीना जायेगा.’
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सत्ता के अहंकार से सावधान किया. उन्होंने कहा, ‘सत्ता के साथ-साथ कई बुराइयां भी साथ आ जाती हैं. इन बुराइयों से कार्यकर्ताओं को दूर रहना होगा.’
उन्होंने अपील की, ‘आदिवासी बहुल क्षेत्र में जनजाति लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर दें. विरोधी दलों के भ्रामक प्रचार का कार्यकर्ता जवाब दें. जमीन के नाम पर आदिवासियों के बीच भ्रम पैदा करने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं को धरातल पर जवाब दें.’
चोर हैं विपक्षी पार्टियां, हमसे नहीं मिला सकतीं आंखें
झामुमो आदिवासियों की बदहाली का दोषी
भ्रष्टाचार से दूर रहें कार्यकर्ता, सत्ता का अहंकार ना पालें
विरोधी दलों के भ्रामक प्रचार का कार्यकर्ता जवाब दें
कोड़ा का सारा मधु राजद व कांग्रेस नेता चट कर गये
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को ‘बेचारा’ बताते हुए सीएम ने उनका बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को फंसाया गया है. मधु कोड़ा को ढाल बनाकर पटना और दिल्ली के नेताओं ने माल कमाया है. कोड़ा का सारा मधु राजद व कांग्रेस के नेता चट कर गये. अब कोड़ा को कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है.’ श्री दास ने कहा, ‘मैं उनको करीब से जानता हूं. जब मैं विधायक था, तब कोड़ा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष थे़.’ सीएम ने कहा कि कोड़ा के साथ हुए बर्ताव का हो जनजाति इन पार्टियों से बदला ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें