चाईबासा/गुवा : जिले में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. घर से निकलने में परेशानी हो रही है. ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल ठंड से राहत का आसार नहीं दिख रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर की आशंका है. गुरुवार को तापमान में गिरावट आयी है.
Advertisement
गुवा में 3 डिग्री, चाईबासा में पांच पर पहुंचा पारा
चाईबासा/गुवा : जिले में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. घर से निकलने में परेशानी हो रही है. ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल ठंड से राहत का आसार नहीं दिख रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर की आशंका है. गुरुवार […]
चाईबासा का न्यूनतम तापमान गुरुवार को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुवा में गुरुवार को तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को गुवा का तापमान 7.2 डिग्री था. अचानक चार डिग्री तापमान गिर गया. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. बुधवार रात से ही काफी धुंध
देखी गयी.
चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की प्रशासन से मांग
चाईबासा के लोगों ने चौक-चौराहों पर प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि ठंड के शुरूआती दिनों में प्रशासन की ओर से अलाव जलाया गया. लेकिन, ठंड बढ़ने के बाद से अलाव जलाना बंद हो गया है. चाईबासा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक, गाड़ीखाना, बड़ी बाजार, शहीद पार्क, जुबली तालाब आदि स्थानों पर अलाव जलाने की मांग लोगों ने की है.
बुधवार को छह डिग्री था तापमान, सर्द हवा चलने से कंपकंपी बढ़ी
पारा और गिरने की संभावना
चाईबासा में बुधवार का तापमान छह डिग्री था. गुरुवार को एक डिग्री पारा गिरने के साथ हवा चलने से लोग घरों में दुबके रहे. शाम पांच बजे से जोर की सर्द हवा बहने लगी. मौसम जानकारों के अनुसार पारा अभी और गिरने की संभावना है. हालांकि, दिन में सुबह से ही धूप खिली हुई थी. मगर, शाम में बढ़े ठंड के कारण खिलखिलाती धूप का कोई असर नहीं देखा गया. ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चे परेशान
ग्रामीण क्षेत्रों की हालत और ख़राब है. इसके अलावा सुबह सबेरे बच्चों को स्कूल जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूर भी परेशान हैं. इधर, सर्दी का प्रकोप तो बढ़ गया. लेकिन प्रशासन द्वारा अबतक कहीं भी लाव इत्यादि की व्यवस्था नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement