24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, हाथ खाली
चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की. शहर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करने के साथ उन्हें पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जिसमें शहर में 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, रात आठ से सुबह 6 बजे तक मुख्य चौक चौराहों व शहर के सभी प्रवेश मागों पर पुलिस की तैनाती, टाइगर मोबाइल पार्टी को अधिक सक्रिय करने, ज्यादातर क्राइम की घटना घटने वाले थाने के कर्मचारियों व प्रभारी पर कार्रवाई व प्रिया इलेक्ट्रोनिक्स में हुई डकैती की घटना का जल्द उदभेदन करने की मांग शामिल है.
लंबे समय तक चली इस वार्ता के दौरान चैंबर की ओर से विभिन्न प्रकार के सुझाव देने के साथ-साथ पुलिस को हर तरह का मदद का आश्वासन दिया. मौके पर एएसपी विकास सिन्हा, चैंबर अध्यक्ष ललित शर्मा, नितिन प्रकाश, अनूप सुल्तानिया आदि उपस्थित थे.