चाईबासा : नक्सली संगठन के सदस्य का आरोपी जवाब हेंब्रम की जमानत याचिका पोड़ाहाट अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सोमवार को नामंजूर कर दी. जवाब हेंब्रम चक्रधरपुर के निश्चिंतपुर (महुलबोराई) गांव का रहनेवाला है. टोकलो थाना प्रभारी अशोक कुमार सिन्हा की बयान पर 8 अक्तूबर 2017 को उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ. दर्ज मामले के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि आठ अक्तूबर को झरझरा स्थित सुरबुड़ा पुल के पास नक्सली संगठन का प्रसार-प्रचार और पोस्टरबाजी हो रही है. वहीं पुलिस पर हमला के लिए केन बम लगाया गया है. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ सुरबुड़ा पुल के पास पहुंची.
उस समय एक बाइक पर एक व्यक्ति तेजी से आ रहा था. उसे रोकने का इशारा किया, तो वह बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. उसने अपना नाम मेघनाथ साहु उफ मुड़िया साहु व गांव केरा बताया. पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि नक्सली जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक के दस्ते में शामिल होकर पोस्टर सटने, प्रचार-प्रसार करने व बम प्लांट करने का काम करता है. उन्होंने दस्ते में शामिल नक्सलियों का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने निश्चिंतपुर गांव से जवाब हेंब्रम को गिरफ्तार कर किया गया.