चक्रधरपुर. वार्ड संख्या आठ टोकलो कुली बस्ती में हुई चोरी
Advertisement
बेहोशी की दवा सुंघा घर से उड़ाया नकद व जेवरात
चक्रधरपुर. वार्ड संख्या आठ टोकलो कुली बस्ती में हुई चोरी बक्शे में रखे 1.30 लाख नकद, सोना की अंगूठी व दो लॉकेट की चोरी ट्रक ड्राइवर सनोज चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में की घटना की लिखित शिकायत चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र वार्ड संख्या आठ टोकलो कुली बस्ती में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात […]
बक्शे में रखे 1.30 लाख नकद, सोना की अंगूठी व दो लॉकेट की चोरी
ट्रक ड्राइवर सनोज चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में की घटना की लिखित शिकायत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र वार्ड संख्या आठ टोकलो कुली बस्ती में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने के बाद घर से नकद व जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक, टोकलो रोड निवासी सनोज चौधरी की पत्नी रीना देवी घर में बच्चे के साथ सोयी हुई थी.
रात करीब एक बजे घर से बाहर लघुशंका करने निकली तो पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात चोरों ने पीछे से नशीला प्रदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद घर के अंदर बक्से में रखे 1.30 लाख नकद व सोना की अंगूठी व दो लॉकेट की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह सनोज चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में घटना की लिखित शिकायत की. जिसके बाद थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे व जानकारी ली.
सनोज चौधरी ने बताया कि वह
पेशे से ट्रक ड्राइवर है. ट्रक लेकर वह जिला से बाहर गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद वह सुबह घर पहुंचा. उसने बताया कि पत्नी व बच्चा एक कमरे में सोये हुए थे. 1.30 लाख रुपये वह मकान की ढलाई कराने के लिए रखा था. चोरी हो जाने से
नये मकान का निर्माण कार्य अधूरा रह गया.
महिला रीना देवी नशे की दवा का शिकार होने के बाद सुबह तक अचेत अवस्था में पड़ी रही. सुबह सास ने जब देखा कि बहू सो कर नहीं उठी है, तो उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गयी. बहु रीना देवी बेहोश पड़ी हुई थी. घर का सारा समान बिखरा पड़ा था एवं बक्सा का कुंडी टूटा हुआ था. नशीले पदार्थ का शिकार होने से रीना देवी की तबीयत बिगड़ गयी है.
चोरों के खिलाफ होगी कार्रवाई : गोपीनाथ तिवारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि टोकलो रोड में चोरी की घटना होने की सूचना मिली है. घटना स्थल की जांच की गयी. अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता के अनुसार, अज्ञात चोरों ने नशीले पदार्थ सुंघाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement