योजना का नवीकरण न कर पूर्ववत पोषाहार योजना लागू करने की मांग
Advertisement
सेविका को 20, सहाियका को 12 हजार मिले मानदेय
योजना का नवीकरण न कर पूर्ववत पोषाहार योजना लागू करने की मांग सेविका, सहायिका व पोषण सखी को सेवानिवृत के पश्चात पेंशन लागू करने की मांग चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके पूर्व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सदर […]
सेविका, सहायिका व पोषण सखी को सेवानिवृत के पश्चात पेंशन लागू करने की मांग
चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके पूर्व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सदर अस्पताल परिसर से जुलूस निकाल उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं. सेविकाओं ने राज्य सरकार व राज्य सचिव के खिलाफ नारेबाजी की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मोर्चा के जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र चौधरी ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर काशीनाथ साह, अजय कुमार, राज्याध्यक्ष देवंती देवी, प्रदेश महासचिव सुदंरी तिर्की व सभी प्रखंडों की सेविका व सहायिका उपस्थित थीं.
क्या हैं मांगें
समान कार्य, समान वेतन के सिद्धांत पर सेविकाओं को न्यूनतम 20 हजार, सहायिकाओं को 12 हजार व पोषण सखी को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाये
मानदेय व पोषाहार राशि का भुगतान परियोजना स्तर से हो
रेडी-टू- ईट के परिवहन व्यय की बकाया राशि भुगतान हो
लिपिकों को एसीपी व एमएसीपी में प्रोन्नति
महिला पर्यवेक्षिका को सीडीपीओ में प्रोन्नति
महंगाई, चिकित्सा, मोबाइल व नियत यात्रा भत्ता मिले
वरीयता व योग्यता के आधार पर पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर प्रोन्नति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement