चाईबासा : खुले में शौच मुक्त के उद्देश्य को लेकर सृष्टि चाईबासा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बारिश में भी रविवार को प्रखंड कार्यालय कुमारडुंगी के सहयोग से विभिन्न पंचायत के गांवों में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत, सामाजिक बैठक एवं हाथ धुलाई के जरिये ग्रामीणों को शौचालय की उपयोगिता व स्वच्छता की जानकारी दी.
प्रकाश गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ के माध्यम से सृष्टि के कलाकारों ने शौचालय की उपयोगिता बतायी. प्रस्तुत नाटक और अभियान में प्रकाश कुमार गुप्ता, शिवलाल शर्मा, पापु मछुवा, संदीप उजिया, अंकित अंबष्ट और छवि सांडिल लगे हैं.