22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

126 गांव के मुंडा करेंगे आंदोलन

ईचा खरकई बांध के विस्थापितों ने की बैठक,कहा बैठक में नहीं पहुंचे सदर व मझगांव विधायक, ग्रामीणों में रोष चाईबासा : तांतनगर हाट मैदान में गुरुवार को कड़ियासिंदरी के मुंडा रायसिंह सामड की अध्यक्षता में ईचा खरकई बांध के विस्थापितों की बैठक हुई. इसमें सदर प्रखंड, तांतनगर प्रखंड और राजनगर प्रखंड के मुंडाओं व रैयतों […]

ईचा खरकई बांध के विस्थापितों ने की बैठक,कहा

बैठक में नहीं पहुंचे सदर व मझगांव विधायक, ग्रामीणों में रोष
चाईबासा : तांतनगर हाट मैदान में गुरुवार को कड़ियासिंदरी के मुंडा रायसिंह सामड की अध्यक्षता में ईचा खरकई बांध के विस्थापितों की बैठक हुई. इसमें सदर प्रखंड, तांतनगर प्रखंड और राजनगर प्रखंड के मुंडाओं व रैयतों ने आगे की रणनीति बनायी. सदर विधायक व मझगांव विधायक को बुलाने के बावजूद नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया. ग्रामीणों ने कहा कि जनता की समस्याओं से विधायक अब दूर हट रहे हैं, जो गलत है. बैठक में 126 गांव के मुंडा ने एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कहीं.
मौके पर जीवन पाड़ेया, मनाय सिंह कुंटिया, मारकांडे बानरा, डोमोर तियू, कांडेराम सामड, नानु अल्डा, गंगाराम हेम्ब्रम, दशरथ बानरा, सुरेंद्र बारी, चंद्रमोहन बिरूली, लोकनाथ बिरूवा, दशमन कुदादा, घनश्याम पाड़ेया, सुभाष पाड़ेया, राजेश सोय, चंद्रा टुडू व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें