15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण का प्रथम चक्र आज से, स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेंगे टीके

टीकाकरण का प्रथम चक्र आज से

सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचिगिंया ने की. बैठक में 16 जनवरी से जिले में शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया और तैयारी की समीक्षा की गयी.

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सिमडेगा जिला में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार प्रथम चक्र में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाये जायेंगे. प्रथम चरण में जिला के सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. कोलेबिरा एवं सदर अस्पताल में 100-100 लोगों को टीके लगाये जायेंगे. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य से जिला को फिलहाल 387 वैक्सीन भाइल प्राप्त हुआ है.

उपविकास आयुक्त ने कहा कि साफ-सफाई के साथ टीकाकरण का कार्य निर्धारित समय में शुरू करें. सभी बीडीओ टीकाकरण के कार्य का माइक्रो प्लानिंग के माध्यम से मॉनीटरिंग करेंगे. कहा गया कि अगर सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित किसी तरह की अफवाह फैलायी जाती है, तो इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी दें.

बैठक में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, लेडी सुपरवाइजर के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Posted : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें