Advertisement
दो युवक गिरफ्तार
घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला कोलेबिरा : कोलेबिरा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. छह दिसंबर को प्रखंड के कनजोगा में मां व बेटे की हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल मुख्य आरोपी संतोष बा कनजोगा निवासी एवं छोटन चीक बड़ाइक […]
घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला
कोलेबिरा : कोलेबिरा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. छह दिसंबर को प्रखंड के कनजोगा में मां व बेटे की हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल मुख्य आरोपी संतोष बा कनजोगा निवासी एवं छोटन चीक बड़ाइक लसिया निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार, कनजोगा निवासी दुर्गा सिंह का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. उसी लड़की से संतोष का भी प्रेम संबंध था. संतोष ने दुर्गा सिंह को पहले भी उस लड़की से सभी संबंध खत्म कर लेने की चेतावनी दी थी, लेकिन दुर्गा सिंह का उस लड़की से प्रेम प्रसंग चलता रहा. इससे क्षुब्ध होकर संतोष ने अपने दोस्त छोटन एवं अन्य दोस्तों के साथ छह दिसंबर को गांव के ही जागो सिंह के घर में शराब पी और दुर्गा को जान से मारने की योजना बनायी. शराब पीकर वे सभी दुर्गा के घर पहुंचे व आवाज देकर दुर्गा को बाहर बुला कर उसे मारते-पीटते अपने साथ ले जाने लगे. इसी क्रम में दुर्गा की मां चंदेश्वरी देवी बाहर निकली और अपने बेटे को बचाने का प्रयास करने लगी.
अपनी पहचान छिपाने की नियत से उन्होंने चंदेश्वरी देवी की हत्या कर दी तथा दुर्गा सिंह को कुछ दूर ले जाकर टांगी से हमला कर मार डाला. इधर, बसिया पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद छोटन चीक बड़ाइक को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान छोटन ने उक्त दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उस घटना में शामिल संतोष का भी नाम बताया. इसके बाद थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले की जानकारी मंगलवार को अभियान एसपी निर्मल गोप तथा एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement