सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने कहा कि सरकार गलत नीतियों पर काम कर रही है. हाल में ही घोषणा की गयी है कि इसाइयों द्वारा संचालित 96 स्वयं सहायता समूह के पंजीककरण को रद्द कर दिया जायेगा. उन पर धर्मांतरण का आरोप लगा कर यह प्रक्रिया की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. दूसरी ओर जाति प्रमाण पत्र बनाने में धर्म का भी एक कोलम जोड़ा जा रहा है.
सरकार का यह निर्णय भी गलत है. हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है. यहां पर लोगों को धर्म में बांटना उचित नहीं है. श्री रोहिल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी. मौके पर जिला प्रवक्ता मो समी आलम, खुशी कुमार राम, अनूप लकड़ा, देवनिश खाखा, अजीत उपस्थित थे.