सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के आसनबेड़ा साहूबेड़ा गांव में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. रविवार को अपराह्न लगभग तीन बजे साहूबेड़ा निवासी यशोदा देवी (45) अपने घर में अकेली थी.
इसी क्रम में तीन युवक उसके घर पहुंचे. उक्त युवकों ने पहले पीने के लिये पानी मांगा. पानी पीने के बाद एक युवक ने पिस्तौल निकाल की महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.