28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय

आदिवासी समाज की बैठक सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में आदिवासी समाज के अगुवाओं की बैठक हुई. बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जायेगा. बैठक में आदिवासी संघ का भी गठन किया गया, जिसमें ग्लोरिया सोरेंग को अध्यक्ष, नील जस्टीन […]

आदिवासी समाज की बैठक
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में आदिवासी समाज के अगुवाओं की बैठक हुई. बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जायेगा.
बैठक में आदिवासी संघ का भी गठन किया गया, जिसमें ग्लोरिया सोरेंग को अध्यक्ष, नील जस्टीन बेक को उपाध्यक्ष, प्रदीप टोप्पो को सचिव,अगुस्टीना बेक को उप सचिव, शांता रोजालिया कंडुलना को कोषाध्यक्ष,आनंद बड़ाइक को सह कोषाध्यक्ष, मतियस कुल्लू व प्रभावती कुजूर को संरक्षक, सरोज एक्का व अब्राह्म मिंज को संगठन मंत्री बनाया गया.
इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में अरुण बागे, उदय लोहरा, वीरेंद्र बाड़ा,आयरो किरण डुंगडुंग, देवपाल खड़िया, स्कोलोस्टीका , रेजिना टोप्पो, एमलेन, विश्वासी, एलिस कोमोलिना, नीलमंती, एलिजाबेथ व अनमोल टोपनो का चयन किया गया. अगली बैठक 30 जुलाई को जयप्रकाश नारायण उद्यान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें