Advertisement
सीएम ने किया विकास मॉडल का लोकार्पण,कहा रामरेखा धाम में बनेगा रोपवे
सिमडेगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार काे रामरेखा धाम में तीन दिवसीय रामरेखा महोत्सव का उदघाटन किया. माैके पर रामरेखा धाम के विकास मॉडल का लोकार्पण किया. भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामरेखा धाम को देवघर व वैष्णाे देवी जैसे राष्ट्रीय स्तर का दर्शनीय स्थल बनाया जायेगा. रामरेखा […]
सिमडेगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार काे रामरेखा धाम में तीन दिवसीय रामरेखा महोत्सव का उदघाटन किया. माैके पर रामरेखा धाम के विकास मॉडल का लोकार्पण किया. भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामरेखा धाम को देवघर व वैष्णाे देवी जैसे राष्ट्रीय स्तर का दर्शनीय स्थल बनाया जायेगा. रामरेखा धाम में भी रोपवे का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को उद्योग का दरजा दिया जायेगा.
इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्हाेंने कहा कि रामरेखा बाबा के आशीर्वाद से ही राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है़. वह यहां सेवक के रूप में आये है़. कहा कि शांति से ही राज्य का विकास हो सकता है़. कार्यक्रम को विधायक विमला प्रधान, लघु वन औषधि निगम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश साहू ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement