सिमडेगा : डकैती की योजना बना रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, एक कट्टा व दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी बरामद किये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ मो कौशर अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमडेगा डाकघर के निकट कुछ लोग जमे हैं तथा डकैती की योजना बना रहे हैं.
इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ मो कौशर अली व कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार कर रहे थे. टीम में शामिल पुलिस कर्मी जैसे ही डाकघर के निकट पहुुंचे, इस गिरोह का मास्टर माइंड पतराटोली निवासी शंभु बड़ाइक फरार हो गया, जबकि बानो निवासी सुनील मिंज एवं समीर धनवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस हाई स्कूल के निकट थोलकोबड़ा निवासी विक्रम सिंह, कुरकुरा तेतरटोली गुमला निवासी मुकेश महतो, डुमरडीह कोलेबिरा निवासी महेश्वर केवट को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी के अनुसार, पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अपराधियों की उक्त दोनों टीम एक-दूसरे के संपर्क में थे और किसी बड़ी डकैती कांड को अंजाम देने वाले थे. अपराधियों ने बताया कि लगभग 20 लाख की लूट की योजना थी. इनके पास से तीन लोडेड देसी पिस्तौल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.