सिमडेगा : नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार काे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी आैर जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची अापस में भिड़ गये. दाेनाें के बीच जम कर गाली गलौज व धक्का- मुक्की हुई. कार्यपालक पदाधिकारी के नाक से खून निकलने लगा.
सूत्रों के अनुसार, गनौरी मोची किसी काम से नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में मुलाकात के क्रम में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हाे गयी. कार्यालय के बाहर कई नगर पंचायत कर्मी थे. सभी मूकदर्शक बने रहे. इस बीच उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष को सुनने के बाद मामले की जांच करा कर सरकार को दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
गनौरी मोची ने हाथ चलाया : हीरा चौधरी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी ने बताया कि गनौरी मोची उनके कार्यालय में आये आैर उनसे अांबेडकर मेला के लिए चंदा मांगने लगे. चंदे की रसीद काट कर भी दिया. चंदा देने से मना करने पर गाली गलौज देते हुए उन पर हाथ चला दिया. डीसी से शिकायत की गयी है.
नशे के करण गिरे हीरा चौधरी: गनौरी मोची
जिला योजना पदाधिकारी गनाैरी माेची ने कहा कि वह कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी से भेंट करने गये थे. प्रतिमा स्थल की चहारदीवारी बनाने की मांग व मेला के आयोजन को लेकर चर्चा की.
इसी पर श्री चौधरी ने कहा कि उनका जब मन करेगा, तब चहारदीवारी का निर्माण करायेंगे. इस पर तू तू -मैं मैं होने लगी. हीरा चौधरी नशे में कार्यालय में बैठे थे. नशे में हाेने के कारण खुद गिर गये.