28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में पैसे की कमी नहीं

कोलेबिरा : मनरेगा में रुपये की कोई कमी नहीं है. प्रखंड के लोग जितना चाहे, तालाब व डोभा का निर्माण करा सकते है. ये बातें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कही. वे प्रखंड के अघरमा पंचायत के अघरमा बाजारटांड़ व लरबा गांव में आयोजित जनता दरबार को संबोधित कर रहे […]

कोलेबिरा : मनरेगा में रुपये की कोई कमी नहीं है. प्रखंड के लोग जितना चाहे, तालाब व डोभा का निर्माण करा सकते है. ये बातें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कही. वे प्रखंड के अघरमा पंचायत के अघरमा बाजारटांड़ व लरबा गांव में आयोजित जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे़ इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्या के समाधान का आवश्वासन दिया़ उन्होंने ग्रामीणों से कहा आपलोगों नेगत दिनों योजना बनाओ अभियान के तहत जितने भी योजनाओं का चयन किया है, उसे एक वर्ष के अंदर पूरा किया जायेगा.
मनरेगा में पैसा की कमी नहीं है. आप मनरेगा के तहत डोभा एवं तालाब का निर्माण करायें, जिससे सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और आप साल में दो फसल उपजा कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार कर सकते हैं. अब मनरेगा मजदूर को 167 रुपये की दर से मजदूरी भुगतान होगा. मनरेगा में जिला गत वर्ष 24वां स्थान पर था, लेकिन एक वर्ष में जिला राज्य में दूसरे स्थान आ गया. इस वर्ष मनरेगा में लगभग 100 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य जिला का है.
जिले के सभी खेतों में पानी पहुंचाने का हमारा उद्देश्य है़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना में बहुत पैसा है, आप इसका लाभ उठायें. उपायुक्त ने एंथ्रेक्स बीमारी के बारे बताया़ उन्होंने कहा कि मरे हुए मवेशी के मांस को कभी नहीं खायें. उपायुक्त ने लरबा डैम का भी निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने राजस्व ग्राम लरबा को गोद लेने की बात कही. उपायुक्त के सामने ग्रामीणों ने कोरकोटोली ग्राम में बिजली, पानी महुवाटोली में चापानल, सड़क, सामुदायिक भवन आदि की समस्याएं रखी. इस संबंध में उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर निदान करने की बात कही़ पीएचइडी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर अघरमा पंचायत में जितने भी खराब चापानल हैं, उसे दुरुस्त करा दें. उन्होंने ग्रामीणों से यह कहा कि कोई भी राशन डीलर यदि राशन कम देता हो, तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें दे.
मौके पर अघरमा मुखिया सुमन गुड़िया ने पंचायत में सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं कोरकोटोली की वार्ड सदस्य अनिता केरकेट्टा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में महिला चिकित्सक एवं राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की.
मौके पर उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, आइटीडीए के निदेशक, बीडीओ अमर जॉन आईंद, डॉ रतनलाल मुंडा, सरस्वती कुमारी, बीइइओ जयकुमार तिवारी, हृदयनाथ पांडेय, सूबेदार सिंह, ख्रीस्तोफर किड़ो, सुलेमान जोजो व कनीय अभियंता रामकुमार महतो के अलावा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें