28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

शिवलिंग की पूजा-अर्चना की, अखंड हरिकीर्तन का आयोजन सिमडेगा़ : भेलवाडीह घाघरा नदी में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नदी के बीच चट्टान में स्थित शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया़ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध अर्पित किया़ यहां अनुष्ठान रविवार से ही आरंभ हो गया था. रविवार को अखंड हरिकीर्तन […]

शिवलिंग की पूजा-अर्चना की, अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
सिमडेगा़ : भेलवाडीह घाघरा नदी में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नदी के बीच चट्टान में स्थित शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया़ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध अर्पित किया़
यहां अनुष्ठान रविवार से ही आरंभ हो गया था. रविवार को अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गयी थी, जिसका सोमवार को समापन हुआ. अखंड हरिकीर्तन में जपकाकोना, घाघरा, भेलवाडीह, डोंबाबिरा, तामड़ा व बिलिंगबिरा आदि गांव की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. पंडित दिलेश्वर होता ने पूजा अर्चना संपन्न करायी. यजमान की भूमिका निकुंज बिहारी सिंह ने निभायी.
रात्रि में नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनारायण सिंह, निकुंज बिहारी सिंह, नारायण दास गोस्वामी, रेवती मोहन सिंह, राम कुमार साव, लक्ष्मी नाथ सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, महावीर सिंह, मोहन सिंह, लालजी ग्वाला,बाबूलाल मेहर, घनश्याम सिंह, कष्टु पातर, वलभद्र पातर, देव कृष्णा सिंह, आनंद दास, लालमोहन महतो व हंस राज सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन आदित्य नारायण सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें