Advertisement
बारिश में ध्वस्त हुआ पीसीसी का फ्लैंक
नप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, कहा जेइ व संवेदक पर होगी कार्रवाई सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के कुंज नगर महावीर मंदिर के निकट नवनिर्मित पीसीसी पथ में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. पीसीसी पथ को लगभग चार माह पूर्व ही पूर्ण किया गया है. किंतु तीन दिन पूर्व आयी हल्की बारिश में ही पीसीसी […]
नप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, कहा जेइ व संवेदक पर होगी कार्रवाई
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के कुंज नगर महावीर मंदिर के निकट नवनिर्मित पीसीसी पथ में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. पीसीसी पथ को लगभग चार माह पूर्व ही पूर्ण किया गया है. किंतु तीन दिन पूर्व आयी हल्की बारिश में ही पीसीसी पथ का फ्लैंक ध्वस्त हो गया. पीसीसी पथ में दरार भी आ गयी है.
कई जगहों पर पीसीसी पथ दब रहा है. इसके कारण पथ के शीघ्र क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. लगभग 18 लाख की लागत से बनाया गया पीसीसी पथ निर्माण की पूरी राशि संवेदक को भुगतान कर दिया गया है.
शिकायत मिलने पर नगर परिषद बोर्ड की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी पथ निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पथ निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी. नप अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी, वार्ड आयुक्त वैजंती देवी, जेइ सुरेंद्र राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement