सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन कुल 242 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. इसमें जिला परिषद के 11 एवं पंचायत समिति सदस्य के 30 उम्मीदवार शामिल हैं.
जिप सदस्य के लिए नामांकन करनेवालों में केरसई के इंद्रजीत मांझी, रोशन भंवरा, कुरडेग से अंथेरियस लकड़ा, सिमडेगा से सरिता कुल्लू, पाकरटांड़ से अनिता देवी शामिल हैं. जिला परिषद के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उषा मुंडू के समक्ष परचा दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों ने एसडीओ दिलेश्वर महतो के कार्यालय में परचा भरा.
वहीं मुखिया एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवार अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ एवं सीओ के समक्ष परचा दाखिल किया. इसी के साथ सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड के लिए नामांकन समाप्त हो गया. पंचायत समिति सदस्य के लिये सिमडेगा प्रखंड से नौ, केरसई प्रखंड से छह, पाकरटांड़ से छह, कुरडेग से नौ लोगों ने परचा भरा.
मुखिया के लिए सिमडेगा प्रखंड से 13, पाकरटांड़ प्रखंड से आठ, केरसई से 12 एवं कुरडेग से 14 उम्मीदवार ने परचा भरा. वार्ड सदस्य के लिए सिमडेगा प्रखंड से 50, केरसई प्रखंड से 28, कुरडेग प्रखंड से 55 एवं पाकरटांड़ प्रखंड से 21 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम विभिन्न निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष काफी गहमागहमी देखी गयी. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे तथा नामांकन के बाद एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे.
प्रथम चरण में कुल 1083 उम्मीदवारों ने भरे परचे
नामांकन के प्रथम चरण की शुरूआत 26 को अक्तूबर सिमडेगा, पाकरटांड़, केरसई व कुरडेग प्रखंड में हुई थी. इस दौरान जिप सदस्य, पंसस, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 1083 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए परचे दाखिल किये. आंकड़े के मुताबिक जिला परिषद के लिये 40 परचे भरे गये. इसमें कुरडेग प्रखंड से 14, केरसई से 11, सिमडेगा से 10 एवं पाकरटांड़ से पांच उम्मीदवार शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिये कुल 157 परचे भरे गये.
इसमें सिमडेगा से 55, कुरडेग से 47, केरसई 29 एवं पाकरटांड़ से 26 प्रत्याशी शामिल हैं. मुखिया पद के लिए कुल 216 परचे भरे गये. इसमें सिमडेगा से 88, कुरडेग से 54, केरसई से 38 एवं पाकरटांड़ से 36 प्रत्याशी शामिल हैं. वार्ड सदस्य के लिए कुल 670 परचे भरे गये. इसमें सिमडेगा से 243, कुरडेग से 181, केरसई से 133 एवं पाकरटांड़ से 113 उम्मीदवार शामिल हैं.