22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में फिर फैली एंथ्रेक्स!

कोलेबिरा में दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन पीड़ित चार गांवों में फैल चुकी है बीमारी त्न लोगों में दहशत, कैंप कर रही मेडिकल टीम कोलेबिरा/रांची : सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड के कुछ गांवों में एंथ्रेक्स फैलने की आशंका जतायी गयी है. 15 से अधिक लोगों के इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका […]

कोलेबिरा में दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन पीड़ित

चार गांवों में फैल चुकी है बीमारी त्न लोगों में दहशत, कैंप कर रही मेडिकल टीम

कोलेबिरा/रांची : सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड के कुछ गांवों में एंथ्रेक्स फैलने की आशंका जतायी गयी है. 15 से अधिक लोगों के इस बीमारी की चपेट में आने की आशंका है. इन लोगों के शरीर में जगह-जगह जख्म हो गये हैं.

इन लोगों ने सीने में दर्द की शिकायत भी की है. इस बीमारी से दो लोग काजी टेटे (27) और विंसेंट टेटे (45) की मौत भी हो गयी है. सिमडेगा के सिविल सजर्न डॉ बेनेदिक मिंज के अनुसार, बीमार लोगों में एंथ्रेक्स के लक्षण हैं. बताया जाता है कि यह बीमारी पिछले एक माह से फैली हुई है.

मृत मवेशी को खाने से फैली : डॉ बेनेदिक मिंज ने बताया : मरे हुए मवेशी खाने से लोगों में यह बीमारी फैली है. जिस मवेशी को लोगों ने खाया था, मरने के समय उसके मुंह से खून आया था. काजी टेटे व विंसेंट की मौत के समय भी उनके मुंह से खून आया था. सिविल सजर्न ने बताया कि पीड़ितों में एंथ्रेक्स के लक्षण पाये गये हैं, पर विस्तृत जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा.

मेडिकल टीम कर रही है कैंप : सूचना मिलने पर प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने भी गांव का भ्रमण किया है. रोगियों का इलाज किया जा रहा है.

इन गांवों में अधिक असर

बंदरचुंआ, खरवा डीपाटोली, गिरजाटोली, सिहीबेड़ा

रिम्स की टीम आज आयेगी

सिविल सजर्न ने बताया कि रिम्स की मेडिकल टीम शनिवार को प्रभावित गांवों का दौरा करेगी. इसमें राज्य सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे. टीम मरीजों का ब्लड सैंपल लेगी. मेडिकल टीम प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर बीमार लोगों को मुफ्त दवा देगी. नये मरीज की पहचान भी की जायेगी. वेटेनरी कॉलेज के डॉ विमल कुमार हेंब्रोम से भी पशुओं के टीकाकरण के लिए कोलेबिरा पहुंचने का आग्रह किया गया है.

पिछले साल भी हुई थी बीमारी

पिछले साल भी बानो प्रखंड के कई गांव में एंथ्रेक्स की बीमारी फैल गयी थी. इसके चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद एंथ्रेक्स पर काबू पाया जा सका था.

हमलोगों ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, नयी दिल्ली को सूचित कर विशेष दल भेजने का आग्रह किया है. लोगों से अपील है कि मरे पशुओं के मांस न खाएं. वहीं हर दिन सिप्रो टैबलेट दो और डॉक्सीसाइक्लिन एक गोली एक सप्ताह तक खायें.

डॉ सुमंत मिश्र, निदेशक प्रमुख

इलाज के लिए निर्देश

– पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भरती करायें

– मरीजों को दवा के रूप में टैबलेट सिप्रो (500 एमजी) और डॉक्सीसाइक्लिन (100 एमजी) हर रोज सुबह-शाम सात दिनों तक दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें