सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को नौ माह से पोषाहार की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.इससे सेविकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
बहालेन कोंगाड़ी, एसरांती गुड़िया, कलावती देवी, पतरेसिया समद, बिरासी डांग आदि सेविकाओं का कहना है कि उन्हें अप्रैल 2014 से दिसंबर 2014 तक का भुगतान नहीं हुआ है.सेविकाओं का कहना है कि यदि शीघ्र ही राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह केंद्र चलाने में असमर्थ हो जायेंगे.
उनका यह भी कहना है कि फिलहाल उधार लेकर काम चला रहे हैं. दुकानदार द्वारा भी अब उधार में पोषाहार की सामग्री देने से मना किया जा रहा है. इधर पोषाहार आपूर्तिकर्ता महावीर प्रसाद अग्रवाल ने भी उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पोषाहार की राशि की भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है.