सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का एवं सिमडेगा विधान सभा के झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का ने जिले के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है.
उन्होंने कहा है कि मतदाताओं ने जिस प्रकार अपने वोट के द्वारा उन्हें प्रेम व स्नेह दिया है, उसी प्रकार हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे. एनोस व मेनोन ने यह भी कहा है कि जिले का विकास वह करते रहेंगे. जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिये वह लगातार प्रयासरत रहेंगे.