24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बोलेरो को लूट लिया, चालक के गुप्तांग को काटा

कोलेबिरा : प्रखंड के देवनदी मोड़ के समीप 21 नवंबर को अहले सुबह 3 बजे के आसपास अपराधियों ने राउरकेला से आ रही एक बोलेरो को लूट लिया और चालक के गुप्तांग काट कर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. जानकारी के अनुसार नाला रोड, प्लांट साइड राउरकेला, ओडि़शा निवासी सुनील कुमार यादव पिता रामबरत […]

कोलेबिरा : प्रखंड के देवनदी मोड़ के समीप 21 नवंबर को अहले सुबह 3 बजे के आसपास अपराधियों ने राउरकेला से आ रही एक बोलेरो को लूट लिया और चालक के गुप्तांग काट कर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. जानकारी के अनुसार नाला रोड, प्लांट साइड राउरकेला, ओडि़शा निवासी सुनील कुमार यादव पिता रामबरत यादव अपने भाई अनिल कुमार यादव के बोलेरो (ओ आर 14 एम 5989) को राउरकेला स्टेशन से 20 नवंबर को रात्रि 11. ़30 बजे किराये में लेकर रांची जा रहा था.

सुनिल अपने साथ चार मुसाफिरांे को लेकर वहां से चला. इसी क्रम में कोलेबिरा से पहले घाटी में उन चारों मुसाफिरों ने सुनिल को अपने कब्जे में लेकर उसके हाथ-पैर बांध दिये. देवनदी मोड़ के पास सुबह 3 बजे उन चारांे मुसाफिरांे ने सुनिल को गाड़ी से उतारा और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गुप्तांग काट दिया. यहां से अपराधी बोलेरो लेकर फरार हो गये. इधर सुनिल किसी तरह सड़क के किनारे आकर एक ट्रक को रूकवाया.

ट्रक के चालक के मोबाइल से अपने परिजनों को खबर दी. फिर उसी ट्रक वाले ने उसे लाकर कोलेबिरा चेकनाका के पास छोड़ दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लायी. तब तक उसके परिजन भी पहुंच गये. सुनिल की गंभीर परिस्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसका प्राथमिक ईलाज करवा कर उसे राउरकेला ले गये. इस संबंध में परिजनों द्वारा कोलेबिरा थाने में इसकी लिखित सूचना दे दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें