17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम संचालन की जानकारी दी गयी

फोटो फाइल:10एसआइएम:3-प्रशिक्षण का निरीक्षण करते डीसी, डीडीसीप्रतिनिधिसिमडेगा. एसएस पल्स टू उच्च विद्यालय में विधान सभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम पोलिंग पदाधिकारियों एवं अन्य मतदानकर्मियों को इवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को इवीएच संचालन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उनके कर्तव्यों की भी जानकारी दी […]

फोटो फाइल:10एसआइएम:3-प्रशिक्षण का निरीक्षण करते डीसी, डीडीसीप्रतिनिधिसिमडेगा. एसएस पल्स टू उच्च विद्यालय में विधान सभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम पोलिंग पदाधिकारियों एवं अन्य मतदानकर्मियों को इवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को इवीएच संचालन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उनके कर्तव्यों की भी जानकारी दी गयी. इसके अलावा मत पत्र, लेखा पत्र, मॉक पोल, घोषणा पत्र आदि के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक जिला सांख्यकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक ने उपस्थित मतदान कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इवीएम ओपन करने एवं बंद करने का समय भी स्वत: अंकित होगा. इसबार इवीएम में टाइमिंग सिस्टम भी डाला गया है. उन्होंने कहा कि इवीएम संचालन का प्रशिक्षण ध्यान पूर्वक लें. इवीएम की हर प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि मतदान को गंभीरता से लें तथा इवीएम के सभी तकनीक की जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें. प्रशिक्षण शिविर में मतदान कर्मियों के तीन ग्रुप बनाये गये थे. उक्त तीनों ग्रुपों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा व डीडीसी आंजनेलुयु दोडे ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला शिक्षा अधीक्षक रणुका तिग्गा की देखरेख में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें