28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया

फोटो फाइल:24एसआइएम:4-क्षतिग्रस्त चहारदिवारीठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने अब तक दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त किया है. वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में असमर्थ है. इसी क्रम में जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात्रि जोराम स्थित सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर पहंुच गया तथा वहां स्थित […]

फोटो फाइल:24एसआइएम:4-क्षतिग्रस्त चहारदिवारीठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने अब तक दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त किया है. वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में असमर्थ है. इसी क्रम में जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात्रि जोराम स्थित सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर पहंुच गया तथा वहां स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने किसी पटाखे आदि फोड़ कर हाथियों को खदेड़ा. इसी क्रम में हाथियों ने जोराम पतराटोली निवासी सिलवंती किड़ो एवं राइबहार निवासी बलदेव मांझी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगे फसल को बरबाद कर दिया. हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण भयभीत हैं तथा रातजगा करने पर विवश हैं. ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को शीघ्र क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें