सिमडेगा : सामटोली स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिवार की बैठक मुख्य ट्रस्टी उमा लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12 फरवरी से चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें संतोष सिन्हा को यज्ञ संयोजक, पुरुषोत्तम अग्रवाल व नागेश्वर साह को सह संयोजक बनाया गया. साथ ही सभी सदस्यों के बीच कार्य बंटवारा किया गया. बैठक में सभी महिला मंडल व गायत्री परिवार के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.