सिमडेगा : भाकपा माओवादी का आहूत बंद का जिले में मिला-जुला असर देखा गया. बंद की अचानक खबर से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बंद की सूचना से ही यात्री बसें व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें खुली रही. बंद के कारण ईद का बाजार प्रभावित हुआ तथा लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बंद के कारण बस स्टैंड में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. यात्री बसों के नहीं चलने के कारण टेंपों व अन्य छोटे वाहनों की चांदी रही.
मनमाने ढंग से लोगों से पैसे की वसूली की गयी. बंद का असर ईद बाजार पर पूरी तरह पड़ा. कई दुकानें बंद रहने के कारण ईद की पूर्व संध्या पर लोग जरूरत की सामानों की खरीदारी नहीं कर पाये. दूर दराज से लोग खरीदारी के लिये शहर तक नहीं आ पाये. माओवादी बंद का प्रभावजिले के विभिन्न प्रखंडों में देखा गया. बानो रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रहा. सभी ट्रेनें समय पर आयी तथा गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.