22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद गांव में कैंप कर रही है पुलिस

शांति बनाये रखने को लेकर थाना में बैठक मिल जुल कर एक साथ रहने का निर्णय कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोंगराम अंबाटोली के मंदिर में लगे दो महावीर झंडे एवं रोड किनारे लगे 19 महावीर झंडे को फेंक दिये जाने की घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है. घटना के बाद कोलेबिरा […]

शांति बनाये रखने को लेकर थाना में बैठक

मिल जुल कर एक साथ रहने का निर्णय
कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोंगराम अंबाटोली के मंदिर में लगे दो महावीर झंडे एवं रोड किनारे लगे 19 महावीर झंडे को फेंक दिये जाने की घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है. घटना के बाद कोलेबिरा थाना परिसर में विभिन्न समुदाय के लोगों की बैठक बुलायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता बानो सर्किल इंस्पेक्टर अमित कुमार ने की. बैठक में सभी ने पूर्व की भांति भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया. इस अवसर पर पितांबर मेहर, राजेश कुमार दास, अमृत कुल्लू ,अमित कुल्लू, एडमिन कुल्लू, वीरेंद्र कुल्लू बलराम गोस्वामी, संदीप दास, नंद किशोर दास, नारायणदास, चंद्रशेखर दास, प्रमोद मिस्त्री, विवेक मेहर, अमरिंदर मेहर, जेठू सिंह, हरीश चंद्र विहार, काशी मेहर, संजय मेहर ,भजो राम मेहर, निलेश कुमार, सुदामा मेंहर, शंभु मेहर, पंकज कुमार, पवन मेहर, गणेश दास, जेटू कोस्टा, सुखदेव मेहर, कार्तिक दास, ज्ञानदास, रूप धर दर्पण, संत मेहर, अजय कुमार, दास अमरजीत मेहर, सहदेव सिंह, परमानंद दास, लालदेव मेहर, बैजनाथ शर्मा, सुदामा दास, निर्मल मेंहर, स्वरूप दास, दिनेश मेंहर, शंभु दास, बसंत विहार, गंगाधर दास, बंधु केवट, दुर्गा शर्मा, प्रमोद कुमार, तुलसी मेंहर, बलदेव मेंहर,भोला दास, अनुज दास, संजय सिंह, राहुल सिंह, ननकू सिंह, जनेश्वर गोप, अशोक मेहर, दिलीप सिंह व मुन्ना ठाकुर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कोलेबिरा पुलिस उक्त गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें