Advertisement
पंचायत समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख तिमुथियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में पीडीएस दुकानों के माध्यम से वितरण किये जाने […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख तिमुथियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में पीडीएस दुकानों के माध्यम से वितरण किये जाने वाले राशन की समीक्षा की गयी तथा समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया.
विकट स्थिति में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत में अतिरिक्त खाद्यान उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. साथ ही योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
प्रमुख तिमुथियुस खाखा ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन सही तरीके से करें. साथ ही योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि जानकारी की कमी के कारण भी लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावा पंचायत समिति के सदस्य व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement