Advertisement
मैच का फाइनल आज
सिमडेगा : सेंट मेरीज स्कूल मैदान में पर्यटन, कला संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सात मैच खेले गये. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 19 जुलाई को खेला जायेगा. बुधवार को खेले गये मैच में अंडर 14 बालक वर्ग में जलडेगा ने कुरडेग को […]
सिमडेगा : सेंट मेरीज स्कूल मैदान में पर्यटन, कला संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सात मैच खेले गये. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 19 जुलाई को खेला जायेगा. बुधवार को खेले गये मैच में अंडर 14 बालक वर्ग में जलडेगा ने कुरडेग को 2-0 से, सिमडेगा ने ठेठइटांगर को 5-0 से पराजित किया.
सेमीफाइनल में सिमडेगा ने केरसई को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर 17 बालिका वर्ग में सिमडेगा ने ठेठइटांगर को 2-0 से पराजित किया. इसी ग्रुप के सेमीफाइनल मैच में बोलबा ने सिमडेगा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर 17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में बांसजोर ने बानो को 2-0 से एवं जलडेगा ने सिमडेगा को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच को सफल बनाने में प्रतिमा बरवा, वीणा केरकेट्टा, पीटर किंडो, वासुदेव उरांव, रोहित किंडो, कामेश्वर ग्वाला, समीर उरांव, सुभाष साव, राजू टुडू, राजकिशोर महतो, जितेंद्र मांझी, सोहन उरांव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement