इधर-उधर गिरे पड़े थे विषाक्त हड़िया पीने से बीमार लोग
सिमडेगा : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया घटतरी गांव में शनिवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा. गांव में सात लोगों की हुई मौत से सभी शोकाकुल थे. हड़िया पीने से एक साथ गांव में छह लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि फुलजेंसिया की मौत गुरुवार की रात को ही हो गयी थी. फुलजेंसिया के घर के आसपास लोग हड़िया पीने के बाद इधर-उधर गिरे पड़े थे. गांव के लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस गांव पहुंची, तब बीमार लोगों को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने के क्रम में कई की हालत गंभीर हो चुकी थी. अस्पताल में सभी इलाज का इलाज शुरू किया गया. एक-एक कर लोगों की सांसे टूटती गयी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने सदर अस्पताल के डीएस एसएस पासवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया गया कि घटतरी गांव में फुलजेंसिया भेंगरा की मौत हड़िया पीने से गुरुवार को हो गयी थी. उसके अंतिम संस्कार में ही गांव के लोग पहुंचे थे और घर में रखे हड़िया का सेवन किया. हड़िया पीने के तत्काल बाद ही लोगों की हालत बिगड़ती गयी. शनिवार को सदर अस्पताल में पांच तथा शांति भवन मेडिकल सेंटर में एक की मौत हो गयी. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उपायुक्त के आदेश पर थाना प्रभारी बृज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और हड़िया का सैंपल लाया गया. उसे जांच के लिए मणिपाल भेजा गया. इधर, हड़िया पीने के बाद मृत सभी लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
संतोष सिंह ने वैक्सीन उपलब्ध कराया
गायत्री मेडिकों के संचालक संतोष सिंह ने बीमार लोगों का काफी सहयोग किया. संतोष सिंह एंटी प्वाइजन वैक्सीन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उनके द्वारा दिये गये पांच एंटी प्वाइजन वैक्सीन पांच मरीजों को लगाया गया. इधर, 108 एंबुलेंस कर्मी ने भी एक साथ गांव से सभी बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.