सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक जिला प्रभारी मायावती देवी व जिला सचिव संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में निबंधन आवश्यक रूप से करा लें. निबंधन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना जरूरी है.
आवश्यक कागजात के साथ श्रम विभाग के कार्यालय में जा कर निबंधन करा लें. उन्होंने कहा कि सरकार विलय करने के बहाने राज्य के लगभग 10 हजार विद्यालयों को बंद कर रही है. उक्त विद्यालय बंद नहीं हो इसके लिये हमें आंदोलन की तैयारी करनी होगी. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक करने पर भी बल दिया. बैठक में जोसफिन खाखा,संध्या बा, कमला देवी, शांति समद, केशो देवी, कुंवारी होरो, माइकल खेस, मोमवती देवी के अलावा काफी संख्या में रसोइया व संयोजिका उपस्थित थीं.