झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह,
Advertisement
जनता का शोषण करने में लगी है सरकार : िवधायक
झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह, ओलिभर लकड़ा ने झामुमो का दामन थामा सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक पौलुस सुरीन उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान ओलिभर लकड़ा एवं कोलेबिरा के बसंत डुंगडुंग अपने कई […]
ओलिभर लकड़ा ने झामुमो का दामन थामा
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक पौलुस सुरीन उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान ओलिभर लकड़ा एवं कोलेबिरा के बसंत डुंगडुंग अपने कई समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. विधायक पौलुस सुरीन ने माला पहना कर इनका स्वागत किया. मौके पर श्री सुरीन ने कहा कि जनता के खिलाफ सरकार नीतियां बनाने का काम कर रही है. भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है.
सरकार गरीब जनता का शोषण करने में लगी है. आदिवासियों की जमीन लूटने का प्रयास कर रही है. आदिवासियों को विस्थापित करने का काम किया जा रहा है. सरकार के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को और भी मजबूत करना होगा. इस अवसर पर डेविड भंजर, लुइस कुजूर, रंधीर कुमार, ओलिभर लकड़ा व इसीदोर केरकेट्टा सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश टोप्पो, मनीष तिर्की, सुजीत, सतीश, मो अबरार, मो खालिद, मो इकबाल, ओस्कर डांग,समीर , अनुग्रह, शफीक खान, आनंद कुजूर व सिलविना कोंगाड़ी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सेतेंग सामुएल टोपनो ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement