28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा

सिमडेगा : जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. विभिन्न विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सिमडेगा कॉलेज, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय […]

सिमडेगा : जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. विभिन्न विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

सिमडेगा कॉलेज, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय , ब्रिलियेंट हाई स्कूल, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राजकीय मध्य विद्यालय ठाकुरटोली, बिरसा आवासीय विद्यालय सलडेगा सहित अन्य विद्यालयों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावा सरस्वती पूजा समिति सोनारटोली, ठाकुर टोली, प्रिंस चौक, सलडेगा रोड, तूफान क्लब श्याम पथ सहित विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र के श्याम पथ गली में तूफान क्लब द्वारा मंगलवार को बच्चों के बीच गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में तूफान क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सोनू गुप्ता, राजदीप कुमार, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, दीपक शर्मा, संजय जैन, करण सिंह, रोहित केसरी, कुंदन व चंदन आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

ठेठइटांगर. ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में भी सरस्वती पूजा श्रद्धा के साथ मनायी गयी. मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी तथा प्रसाद वितरण किया गया. ठेठइटांगर चौक, बाजार कॉलोनी, सरस्वती शिशु मंदिर, एएसस प्लस टू उच्च विद्यालय, जोराम, राइबहार, केरया, पंडरीपानी चौक व टुकुपानी चौक के अलावा अन्य स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें