सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने जेटीडीएस, जेएसएलपीएस, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण व आत्मा विभाग के कार्योंं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि जो परिवार नशीले पदार्थों (हड़िया, दारू) आदि की बिक्री से जुड़ा है, उसकी पहचान कर यह कार्य छोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करें. ऐसे परिवार को बकरी पालन, सुकर पालन व मुर्गीपालन आदि व्यवसाय से जोड़ें.
जेएसएलपीएस द्वारा आठ प्रखंड में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीपीएम ने बताया कि वर्तमान में एक नये प्रखंड केरसई में कार्य प्रारंभ किया गया है.
एसएचजी ग्रुप का कम खाता खोले जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. जेटीडीएस द्वारा सिमडेगा एवं कुरडेग प्रखंड के 33 गांवों में चल रहे कार्यक्रम का सही संपादन करने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, एलडीएम सहगल, जेटीडीएस जिला परियोजना प्रबंधक व नवीन दुबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.