सिमडेगा : लोक सभा चुनाव को लेकर मुसलिम समाज में भी उत्सुकता देखी जा रही है. मुसलिम इलाकों में भी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जन संपर्क अभियान एवं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सभी दल के लोग मन लुभावन वायदे कर रहे हैं. ऐसे में सांसद कैसा हो विषय पर प्रस्तुत की मुसलिम समाज के लोगों की राय.
शहरी क्षेत्र निवासी अफजल हुसैन कहते हैं कि मुसलमानों को बराबर सम्मान देने वाला हो सांसद. साथ ही जाति धर्म से उपर उठ कर क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि सांसद में कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो. खैरनटोली निवासी मो मरोज का कहना है कि सांसद ऐसा हो जो सभी तबके के लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता हो. उन्होंने कहा कि सांसद विकास योजनाओं को संचालित कराने की क्षमता रखता हो तथा लोगों के सुख-दुख का साथी बने. खैरनटोली निवासी मो जांनिसार कहते हैं कि सांसद ऐसा हो जो जनता के उम्मीदों पर खरा उतरे तथा क्षेत्र की हर समस्याओं को दूर करे.
उन्होंने कहा कि बुनियादी समस्याओं पर विशेष नजर रखने वाला सांसद होना चाहिए. आजाद बस्ती निवासी युनूस अंसारी का कहना है कि सांसद क्षेत्र का विकास करने का जज्बा रखते हो तथा सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाला हो. खैरनटोली निवासी मुकर्रम हुसैन ने कहा कि मुसलिम सहित सभी दबे कुचले लोगों पर विशेष ध्यान देने वाला हमारा सांसद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद शिक्षित एवं कर्मठ हो तथा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की रूची रखता हो. इसलामपुर निवासी मो नौशाद का कहना है कि हमारा सांसद ऐसा हो जो सभी तबके के लोगों को साथ लेकर चले तथा उनके दुख-सुख में भागीदार बने.शमशाद आलम एवं आरिफ आलम का कहना है कि हमारा सांसद ऐसा हो जो सभी धर्म के लोगों को बराबर का हक दिलाये.